you are special,,,,,
असफलता जीवन का एक ऐसा अध्याय है, जिसे हम भले ही पसंद न करें, लेकिन यह हमें सिखाने के लिए आती है। असफलता हमें हमारी कमजोरियों को पहचानने और मजबूत बनने का अवसर देती है। यह हमें याद दिलाती है कि गिरना कोई अपराध नहीं है, लेकिन गिरकर उठना और फिर से प्रयास करना हमारी ताकत है। प्रत्येक उत्कृष्ट कार्य पहले पहल असम्भव होता है। ~ थॉमस कार्लेले लाइब्रेरी में किताबों के साथ बिताया समय, असफलताओं से मिली सीख, दोस्तों का साथ और जीवन की हर छोटी-बड़ी खुशियां, यही हमें एक संपूर्ण और सुंदर जीवन जीने का रास्ता दिखाती हैं। याद रखिये,,, एक इच्छा कुछ नही बदलती, एक निर्णय कुछ बदलता है...लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है। जब भी जीवन में संकट आता है सहनशक्ति पैदा कीजिए ….. जो सहता है वो रहता है... आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत होती है जो आपके पूरे जीवन को खूबसूरत बनाये रखती है। तारों में तुम सूर्य हो.. ग्रहों में तुम बृहस्पति.. द्वीपों में तुम गैलापागोस हो... महाद्वीपों में जम्बुद्वीप.. पर्वतों में तुम कैलाश हो... महासागरों में प...