Posts

Showing posts from February, 2019

रिश्ते या राजनीति ,,??

Image
रिश्तो ने जब भी चली राजनीति की चाल  तब तब आया है यहां घर घर में भूचाल ,,, बदलते परिवेश में रिश्तो की परिभाषा भी जरूर बदलती है पर वास्तव में  रिश्तो की अहमियत आज भी उतनी ही है जितनी पहले हुआ करती थी ।  हर स्थिति में अपने हर रिश्ते को सदा बहार रखने का एक ही मंत्र है --- उस रिश्ते को समुचित रिस्पेक्ट देना । जब भी कभी किसी रिश्ते में दरार पड़ने लगती है तो ज्यादातर अपने साथी पर ही दोषारोपण करने लग जाते हैं  । लेकिन जरा सोचिए ---- क्या एक हाथ से ताली बजाई जा सकती है,,,?? इसीलिए जरा अपने साथी को दोष देने से पहले यह भी सोच विचार ले कि कहीं इस परेशानी की जिम्मेदार आप तो नहीं है । कुछ रिश्ते हमारे जन्म के साथ ही जुड़ जाते हैं ---- माता-पिता  , मामा , चाची , भाई बहन ।  लेकिन कुछ रिश्तो को हम उम्र के हर दौर में हम स्वयं बनाते हैं आज व्यक्ति अपनी पहचान और रिश्ते स्वयं के किरदार की बदौलत नहीं बल्कि पैसे से बनाना चाहते हैं ।  वर्तमान समय में रिश्तो में मानवीय संवेदना और भावनाओं का स्थान स्वार्थ ने ले लिया है । वर्तमान में आगे बढ़ते रिश्तो में आपसे ईर्ष्या या द्वेष की भावना घर कर ग