Posts

Showing posts from March, 2020

स्त्री प्रश्न

Image
                           ---------------- परिवर्तन के इस दौर में जब सब कुछ बदल रहा है तो पुरुष भी बदले और स्त्री भी ।  लेकिन पुरुष ने खुद को स्त्री की तरह नहीं बनाया । वह पुरुष ही बना रहा लेकिन अजीब बात यह हो गई कि स्त्री या पुरुष बन गई ।  वह पूर्ण रूप से पुरुष हो जाना चाहती है या यूं कहें कि हो गई है पुरुष की तरह पहनावा चाल चलन और सोच भी । स्त्री पुरुष के बीच समानता स्थापित करने का दावा विभिन्न आंदोलन करते है । एक आंदोलन स्त्री पुरुष समानता स्थापित करने के उद्देश्य से स्त्रियों को धूम्रपान को बढ़ावा देने की बात भी करता था । इस आंदोलन का मानना था कि ऐसा करने से उस सामाजिक निषेध का प्रतिकार होगा । जहां सिगरेट पीना पुरुषों के लिए ठीक पर स्त्रियों के लिए बुरा माना जाता था ।  स्त्रियां हाथ में जलती सिगरेट लेकर जुलूस निकालती थी और इसे 'अधिकारों की मशाल' भी कहा गया । अब इस मशाल से स्त्रियों की दुनिया जगमगाई थी या उनकी देह जली । इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है मगर यह तथ्य समूचे आंदोलन को सवालों के घेरे में खड़ा कर देता है । स्थिति यह है कि अब उसे बाहर देर रात तक का