भारतीय संस्कृति
मेरे बच्चों को मुझसे और मुझे अपनी मां से सख्त शिकायत है कि--- हमें झूठ बोलना नहीं सिखाया दुनियादारी नहीं बनाया इसलिए वह जहां भी जाते हैं स्वयं को अकेला पाते हैं जरा सा भी असत्य का दामन थामने की कोशिश में पसीना पसीना हो जाते हैं । किसी भी राष्ट्र को नष्ट करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वहां की शिक्षा संस्कृति और इतिहास को विकृत कर दिया जाए और जनसामान्य में हीनता एवं अपराध बोध का भाव उत्पन्न कर दिया जाए जिससे वहां की संस्कृति की जड़ें क्रमशः सूखती चली जाएंगी और वह राष्ट्र विनाश को प्राप्त हो जाएगा । भारतीय संस्कृति के साथ भी यह सब बहुत समय से चल रहा है किंतु यहां की संस्कृति की जड़ें जमीन की अनंत गहराइयों में है जिसके कारण आज भी अपने स्वरूप को बरकरार रखने में सक्षम है हालांकि पश्चिम एवं अरब से आने वाले बर्बर आतंकी लुटेरों ने चाहे वे मुगल शासक हो अथवा अंग्रेज हो वे किसी भी रूप में हो उन सभी ने हमारे यहां के शिक्षण संस्थानों जैसे नालंदा तथा तक्षशिला जैसे वैश्विक शिक्षा के इन संस्थानों को नष्ट किया है । हमारे इतिहास को वितरित करने के पीछे इन सभी विदेशी ताकतों का सीधा सीधा हाथ रहा